Healthy Muskmelon Drink / हैल्थी मस्कमेलों ड्रिंक

MR ( Mannat Recipe ) आज आपने drink section में muskmelon shake recipe ले कर आये है | जो दूध और मस्कमेलों से बनाया जाता है | ये आप को तपती गर्मी में राहत दे जाता है | इस shake में ice cubes डाल कर सर्व करे
Musk Melon Shake With Milk / मस्कमेलों शेक विथ मिल्क
Ingredients /सामग्री
- खरबूजा - 1 मीडियम आकार का
- दूध - 300 ग्राम
- चीनी - 4 टेबल स्पून
- इलाइची - 2
- बर्फ के क्यूब्स
Musk Melon Juice Recipe / मस्कमेलों जूस रेसिपी
Method / प्रोसेस
पहले एक खरबूजा ले और उसे धो ले फिर उसे अच्छे से छील ले और टुकड़ो में काट ले | फिर इलाइची को छील कर कूट ले अब मिक्सी जार उसमे खरबूजे के टुकड़े चीनी कुटी हुई इलाइची और ठंडा दूध डाले |
और अच्छे से पीस ले जब पूरा पीस जाये तो उसमे बर्फ के टुकड़े डाल दे और मिक्सी को तब तक चलाये जब तक बर्फ के टुकड़े ग्राइंड ना हो जाये फिर उसे गिलास में निकाल लीजिये | आप का ठंडा खरबूजे का शेक तैयार
Musk Melon Shake / मस्कमेलों शेक
Pay-attention / ध्यान दे
- इलाइची को आप मिक्सी में भी पीस सकते है
- चीनी की जगह आप शहद का भी उपयोग कर सकते है
0 टिप्पणियाँ