
MR ( Mannat Recipe ) आज अपनी Baked Dish में Kaju Badam Cookies Recipe ले कर आये है | काजू बादाम कुकीज काजू बादाम और बटर से बना होता है | इस को ओवन में बनाया जाता है | इस को आप चाय कॉफी साथ खा सकते है |
Cashew Almond With Butter Cookies/केश्यू आलमंड विथ बटर कूकीज
Ingredients/सामग्री
- मैदा - 1 कप
- पाउडर चीनी - आधा कप
- बादाम पाउडर - आधा कप
- मक्खन - आधा कप
- काजू - 30 ग्राम
- बादाम - 15 साबूत
- छोटी इलायची - 6
- बेकिंग पाउडर - 3/4 छोटी चम्मच
- दूध - ¼ कप
Kaju With Badam Cookies/काजू विथ बादाम कूकीज
Mathod /तरीका
सबसे पहले बादाम को लंबे लंबे टुकड़ों में काट ले । इलाइची को छील कर कूट कर पाउडर बना लें । और काजू को छोटे छोटे टुकड़ों में काट ले ।
कुकीज बनाने के लिए सबसे पहले एक बाउल ले । और उसमे पिघला मक्खन और चीनी डाले और तब तक फेटे जब तक जब तक चीनी घुल कर मिल न जाए ।
फिर दूसरे बर्तन में मैदा बेकिंग पाउडर, इलायची पाउडर और बादाम पाउडर डालकर और काजू के टुकड़े को अच्छे से मिला ले । फिर इन सब को मक्खन और चीनी के साथ मिला ले । और पूरी के आटे की तरह गूथ ले ।
फिर बोर्ड पर थोड़ा सा सुखा मैदा डाल कर गूथे आटे को उस पर रखा कर गोल मोटी लोई बना ले ।और हाथ की हटेली से दबा दे । फिर बेलन की मदद से बेले आधा सेमी मोटी रोटी जैसा
फिर कुकीज काटने के लिए कुकीज कटर ले । और उसे बैली हुई गोल रोटी पर कुकीज कटर को रखे और दबा दे । कुकीज कट जाएगी
इस तरह सारी कुकीज काट ले । और बचे आटे को बेल कर फिर से कुकीज काट ले । फिर बेकिंग ट्रे ले और उस पर घी मक्खन लगा दे । और उसे चिकना कर ले ।
फिर ओवन को 180 C पर प्री हीट होने के लिए रख दे । जितनी कुकीज ट्रे में एक बार में आए उतनी रख दे और उसके ऊपर बारीक लंबी कटी बादाम को रख कर सजा दे ।
अब ओवन प्री हीट हो गया है । अब कुकीज की ट्रे को ओवन में रख दे । और ओवन को 180 C पर 10 से 12 मिनिट के लिए सेट कर दे । फिर 10 मिनिट बाद कुकीज को चेक करे निकाल कर की कुकीज गोल्डन ब्राउन हुई है |
या नहीं अगर नही तो उसे फिर से 2 से 5 मिनिट के लिए रखदे ।कुकीज को तब तक ओवन में रखे जब तक कुकीज के सिरे गोल्डन ब्राउन न हो जाए फिर कुकीज को ठंडा होने दे ।
फिर कुकीज को ट्रे से प्लेट में निकले और सर्व करे
और जब कुकीज पूरी तरह से ठंडी हो जाए तो उसे एयर टाइट बॉक्स में भर कर रखे । जब आप का दिल करे तब काजू बादाम कुकीज खाए
Kaju Badam Cookies/काजू बादाम कूकीज
Pay Attention/ध्यान दे
- कुकीज में आप कोई सा भी बटर डाल सकते है । नमक बिना नमक दोनो
- कुकीज बेक होने का समय अलग अलग ओवन का अलग अलग होता है ।
- कुकीज कटर न हो तो आप छोटी कटोरी या बोतल के ढक्कन का भी उपयोग कर सकते है ।
0 टिप्पणियाँ