Instant Bread Pizza Recipe




MR ( Mannat Recipe ) आज अपने Pizza Dish में Bread Pizza Recipe  लाये है | ये पिज़्ज़ा Bread और Sabji से बना होता है इस को आप कम टाइम और आराम से बना सकते है |    


Make Bread Pizza/मेक ब्रेड पिज़्ज़ा 

Ingredients/सामग्री

  • ब्रेड स्लाइस / 4
  •  पिज्जा सॉस / 3 टेबल स्पून
  •  प्याज / 2 कटे
  •  शिमला मिर्च / 1 कटी
  •  गाजर / 1 कद्दूकस 
  •  ओरिगैनो / 1 टी स्पून
  •  बटर / 2 टेबल स्पून
  •  नमक / स्वादानुसार
  •  चीज / 1 पीस
  •  काली मिर्च / स्वादानुसार
  •  तेल / 1 टेबल स्पून

  Bread Pizza On Tawa/ब्रेड पिज़्ज़ा ओन तवा 

  Method/तरीका

सबसे पहले प्याज को बारीक बारीक काट ले । शिमला मिर्च को भी काट ले बारी फिर गाजर को धो कर कद्दूकस कर लें । और सारी कटी हुई सब्जी को अलग रख दे ।

फिर ब्रेड के 4 पीस ले और उन्हें कटोरी की मदद से गोल काट ले ।

फिर एक कड़ाई ले और उसे तेल डाल कर गरम करे जब तेल अच्छे से गरम हो जाए तो उसमे बारीक कटा प्याज डालें और शिमला मिर्च और नमक डाले । और हल्का भुने । 

फिर ब्रेड स्लाइस ले और उनके ऊपर पिज्जा सॉस लगाए और भुनी हुई सब्जी डाले और कद्दूकस गाजर डाले नमक काली मिर्च पाउडर चीज ग्रेट करके डाले

और थोड़ा  ओरिगैनो भी डाले और अलग रख दे ।

फिर एक तवा ले और उसे थोड़ा गरम करे कम आंच पर फिर बटर डाले जब बटर मेल्ट हो जाए ब्रेड को रख दे और तवे को ढक दे । 10 से 15 मिनिट के लिए 

पर बीच बीच में देखते रहे की ब्रेड तवे पर चिपक तो नही गई  । जब ब्रेड अच्छे से पाक जाए तो आंच बंद कर दे । आप का ब्रेड पिज्जा तैयार है बन कर

 Bread Pizza/ब्रेड पिज़्ज़ा 

Pay attention/ध्यान दे 

  •  ब्रेड ज्यादा पुरानी न हो 
  • सारी सब्जी बारीक कटी होनी चाहिए 
  •  सारी सब्जी को ज्याद न पकाए 
  •  गाजर को आप प्याज के साथ भी पका सके है 
  • * पिज्जा को कम आंच पर ही पकाए